राष्ट्रपति चुनाव में संगमा को बीजेपी का समर्थन तय: सूत्र

राष्ट्रपति चुनाव में संगमा को बीजेपी का समर्थन तय: सूत्र

राष्ट्रपति चुनाव में संगमा को बीजेपी का समर्थन तय: सूत्रज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए एनसीपी से कल अलग हुए नेता पीए संगमा को बीजेपी का समर्थन लगभग तय माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि बीजेपी नेता सुषमा स्वराज इस बाबत आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का ऐलान करेंगी। एनडीए की कई सहयोगी पार्टियों को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए संगमा के नाम पर ऐतराज है लेकिन उसके बावजूद बीजेपी ने संगमा को समर्थन देने का मन बना लिया है।


राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर अड़े हुए राकांपा के संस्थापक सदस्य पीए संगमा ने कल पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। राकांपा उनकी उम्मीदवारी के खिलाफ थी और पार्टी ने उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी थी।


संगमा ने ऐसे समय में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ा है जब राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में उन्हें समर्थन देने को लेकर राजग बंटा हुआ है। भाजपा जहां संगमा का समर्थन करने के लिए तैयार है वहीं सहयोगी शिवसेना ने उन्हें समर्थन देने से खुलकर इनकार किया है और संप्रग के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को समर्थन जताया है। राजग के एक अन्य प्रमुख सहयोगी दल जदयू को भी संगमा के नाम पर आपत्ति है।

First Published: Thursday, June 21, 2012, 08:59

comments powered by Disqus