राष्ट्रपति चुनाव: संगमा के नामांकन दस्तावेज स्वीकार

राष्ट्रपति चुनाव: संगमा के नामांकन दस्तावेज स्वीकार

राष्ट्रपति चुनाव: संगमा के नामांकन दस्तावेज स्वीकार
नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव के लिए पीए संगमा के नामांकन दस्तावेज मंगलवार को पीठासीन अधिकारी ने जांच पड़ताल के बाद स्वीकार कर लिए। अधिकारियों ने बताया कि नामांकन दस्तावेज और संबंधित दस्तावेज सही थे तथा पीठासीन अधिकारी वीके अग्निहोत्री ने इन्हें स्वीकार कर लिया। अग्निहोत्री राज्यसभा के सचिव भी हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ व्यक्तियों ने प्रस्तावकों और अनुमोदकों की सूची में असंगति जैसी कुछ आपत्तियां संगमा के खिलाफ उठाईं थीं, लेकिन पीठासीन अधिकारी ने इन्हें खारिज कर दिया। उन्नीस जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल कल खत्म होनी थी, लेकिन संगमा और राष्ट्रपति पद के लिए संप्रग उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी के खिलाफ उठी आपत्तियों के चलते पीठासीन अधिकारी ने इन दोनों मामलों को आज तक के लिए टाल दिया था।

संगमा लाभ के पद की बात कहकर मुखर्जी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को विफल करने का प्रयास कर चुके हैं।
संगमा ने यह दावा कर लाभ के पद के नियमों के तहत मुखर्जी का नामांकन खारिज किए जाने की मांग की है कि पूर्व वित्त मंत्री भारतीय सांख्यिकीय संस्थान के अध्यक्ष हैं।

मुखर्जी को शिकायत का जवाब देने के लिए समय दिया गया है और मुद्दे पर आज सुनवाई होगी। सरकार ने यह कहकर संगमा के दावे को खारिज कर दिया है कि उन्होंने नामांकन दाखिल करने से पहले ही भारतीय सांख्यिकीय संस्थान के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। संसदीय कार्य मंत्री पीके बंसल ने कहा कि उन्होंने (मुखर्जी) 28 जून को नामांकन दाखिल करने से एक हफ्ते पहले संस्थान के अध्यक्ष पद से 20 जून को इस्तीफा दे दिया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 3, 2012, 14:03

comments powered by Disqus