Last Updated: Saturday, June 30, 2012, 18:22
नई दिल्ली : विपक्ष समर्थित राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पी ए संगमा ने चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया है, जिसमें उन पार्टियों के सांसद शामिल हैं, जो 19 जुलाई को होने वाले चुनाव में उन्हें समर्थन कर रही हैं।
दस सदस्यीय समिति की सह अध्यक्षता कांग्रेस के पूर्व नेता अरविन्द नेताम और अन्नाद्रमुक के एम थम्बीदुरई करेंगे । इसमें जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रहमण्यम स्वामी निजी सलाहकार के तौर पर होंगे ।
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष को भाजपा, बीजद, अन्नाद्रमुक, शिरोमणि अकाली दल और असम गण परिषद समर्थन दे रहे हैं । संगमा मेघालय के तूरा से अपना चुनाव प्रचार शुरू करेंगे ।
भाजपा ने संगमा के प्रचार में मदद के लिए पहले ही एस एस अहलूवालिया और अनंत कुमार को जिम्मेदारी सौंपी है। अहलूवालिया संगमा के प्रवक्ता और कुमार समिति में उनके सलाहकार होंगे।
समिति में बीजद के बी महताब (चुनाव एजेंट), शिरोमणि अकाली दल के नरेश गुजराल, मिजोरम के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मीजो नेशनल फ्रंट के नेता जोरमथंगा, असम गण परिषद के दीपक कुमार दास, मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री डी राय और निर्दलीय सांसद के एल मीना (राजस्थान) शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 30, 2012, 18:22