Last Updated: Tuesday, June 19, 2012, 17:37

जी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : राष्ट्रपति पद के लिए यूपीए के उम्मीदवार केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के नाम पर जहां समर्थन बढ़ता जा रहा है, वहीं मुख्य विपक्षी भारतीय जानता पार्टी इस मसले पर असमंजस की स्थिति में है।
राजग के महत्वपूर्ण घटक जनता दल-युनाइटेड एवं शिव सेना ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर अलग सुर अलापा है।
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से पीछे हट जाने से भाजपा और तृणमूल कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है।
राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा मुखर्जी को वॉक ओवर देने के मूड में नहीं है। भाजपा अब संगमा के नाम पर राजग में सहमति बनाने की कोशिश कर रही है।
First Published: Tuesday, June 19, 2012, 17:37