Last Updated: Tuesday, June 12, 2012, 16:21
पणजी: ममता बनर्जी के राष्ट्रपति चुनावों में संप्रग के उम्मीदवार को समर्थन देने के एवज में वित्तीय पैकेज मांगे जाने की खबरों के बीच गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा है कि सहायता की मांग को राष्ट्रपति चुनावों से नहीं जोड़ा जाना चाहिये।
अपने राज्य के लिये विशेष दर्जे की मांग कर रहे पार्रिकर ने कल शाम यहां कहा, ‘मैं इस तरह के लेन देन में विश्वास नहीं करता। दोनों चीजों (चुनाव और मांग) को नहीं मिलाया जा सकता।’
इस वर्ष के पूर्वार्ध में पार्रिकर के नेतृत्व में राज्य में मजबूती से वापसी करने वाली भाजपा के इस नेता ने कहा कि वह भीख का कटोरा लेकर केन्द्र के पास नहीं जायेंगे। जो जायज है, वह वही मांगेंगे। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि पश्चिम बंगाल को वित्तीय पैकेज की जरूरत हो। केन्द्र को उसे पैकेज देना चाहिये। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 12, 2012, 16:21