राष्ट्रपति ने 27वें सूरजकुंड मेले का किया उद्घाटन

राष्ट्रपति ने 27वें सूरजकुंड मेले का किया उद्घाटन

सूरजकुंड : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज औपचारिक तौर पर यहां 27वें सूरजकुंड मेले का उद्घाटन किया और इस प्रसिद्ध मेले को रंग, संस्कृति और खान-पान का रंगारंग उत्सव करार दिया। उद्घाटन के मौके पर अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने देश के हस्तशिल्प क्षेत्र को मजबूत बनाने पर जोर दिया।

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘यह मेला रंग, संस्कृति और खान-पान का शानदार उत्सव बन चुका है..और यह राष्ट्र गौरव की अभिव्यक्ति है।’’ विदेशों के 20 प्रतिभागियों और 800 से ज्यादा कलाकारों की शिरकत के साथ अंतरराष्ट्रीय आयोजन के तौर पर तरक्की पा चुके इस मेले का थीम राज्य इस बार कर्नाटक है।

मुखर्जी ने कहा, ‘‘मुझे 1987 में शुरू हुआ पहला मेला याद है जो मुश्किल से तीन एकड़ जमीन पर शुरू हुआ था। यह मेला भारत के सांस्कृतिक कैलेंडर का हिस्सा भले ही बन गया हो पर हमारा हस्तशिल्प क्षेत्र कई चुनौतियों से रूबरू है जिसकी वजह से इसकी वृद्धि में बाधाएं पैदा हो रही हैं।’’ विदेशी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए मुखर्जी ने कहा, ‘‘करीबी और सांस्कृतिक जड़ों के साथ-साथ अपनी समृद्ध संस्कृति के साथ हमसे जुड़े देश यहां हैं और जब वे वापस जाएंगे तो भारत के एक भाग के साथ जाएंगे। मैं कामना करता हूं कि उन्हें यहां किसी तरह की तकलीफ न हों।’’

‘अत्यंत विकेंद्रीकृत’ हस्तशिल्प क्षेत्र पर जोर देते हुए राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘इस क्षेत्र के सामने बिचौलियों, आधारभूत संरचना, सामग्री की कमी, पुरानी पड़ चुकी प्रौद्योगिकियों, परिवहन और कर्ज की उपलब्धता जैसी समस्याएं हैं जिनके निदान की जरूरत है।’’ वास्तुकला से जुड़ी धरोहरों और समृद्ध संस्कृति के प्रदर्शन से मेले को खास मौका बनाने के लिए राष्ट्रपति ने कर्नाटक को बधाई दी।

उन्होंने कहा, ‘‘मेले में प्रवेश करते वक्त मैं हम्पी, बेलूर गेट, होयसाला गेट जैसी विश्व धरोहरों की पत्थर से बनी प्रतिमूर्तियां और कनार्टक के तरह-तरह के खानपान और कलाकृतियों को देखा। हमारे इतिहास एवं धरोहर का यह एक बड़ा आयोजन है।’’ हरियाणा के मुख्यमंत्री भुपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि मेले में 630 कुटियों से बढ़ाकर अब 734 कुटियां बना दी गयी हैं। इस साल हमने ई-टिकट की सुविधा भी दी है। मेले को नि:शक्तों के लिए भी सुविधाजनक बनाने का प्रयास किया गया है। मेले में नामीबिया और रवांडा जैसे अफ्रीकी देश, कजाखस्तान, दक्षेस देश, थाइलैंड और पेरू सहित कई अन्य देश हिस्सा ले रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 2, 2013, 19:57

comments powered by Disqus