राष्ट्रपति ने अयोजित किया इफ्तार पार्टी

राष्ट्रपति ने अयोजित किया इफ्तार पार्टी


नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज शाम राष्ट्रपति भवन में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जिसमें उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और अन्य शरीक हुए। लोक सभा अध्यक्ष मीरा कुमार, वरिष्ठ मंत्री शरद पवार, सुशील कुमार शिंदे, व्यालार रवि, सुबोध कांत सहाय औेर पवन बंसल भी इफ्तार में मौजूद थे। इफ्तार में मिस्र, ईरान, तुर्की सहित मुस्लिम देशों के राजनयिक, गणमान्य मुस्लिम और नौकरशाह शामिल हुए।

नमाज अदा करने और शरबत और खजूर खाकर रोजा तोड़ने के बाद इफ्तार पार्टी शुरू हुई। इफ्तार पार्टी में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी का विशेष ख्याल रखा गया जो स्वतंत्रता दिवस के दिन राष्ट्रपति भवन के समारोह और उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में उनके ओैर उनकी पार्टी के नेताओं के लिए किए गए इंतजाम से नाराज थे।

राष्ट्रपति ने सभी अतिथियों से अशोक हॉल में मुलाकात की और बाद में सब रात्रिभोज के लिए गए। माकपा के सीताराम येचूरी, राकांपा के तारिक अनवर, सपा के शिवपाल सिंह यादव, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश, वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति इफ्तार पार्टी में मौजूद थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 17, 2012, 23:55

comments powered by Disqus