Last Updated: Saturday, December 31, 2011, 13:54

नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर शनिवार को राष्ट्र को बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि वर्ष 2012 समूचे राष्ट्र में खुशियां लाएगा। राष्ट्रपति भवन से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में उन्होंने कहा, नववर्ष के इस आनंदमय अवसर पर मैं अपने सभी नागरिकों को बधाई देती हूं और कामना करती हूं कि नववर्ष उनके जीवन में खुशी और समृद्धि लाए।
पाटील ने अपने संदेश में कहा, आइए, हम सब समर्पित होकर कार्य करने का संकल्प लें और जो भी कार्य हाथ में लें, उसे गर्व की भावना से पूरा करें। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 31, 2011, 19:24