राष्ट्रपति ने बोस्टन में हुए आतंकी हमलों की निंदा की

राष्ट्रपति ने बोस्टन में हुए आतंकी हमलों की निंदा की

राष्ट्रपति ने बोस्टन में हुए आतंकी हमलों की निंदा की इंफाल : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अमेरिका के बोस्टन में हुए विस्फोटों की निंदा करते हुए आज कहा कि विश्व को आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिये एकजुट होना चाहिये। राष्ट्रपति ने विस्फोट के पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताते हुए उम्मीद जाहिर की कि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जायेगा। उन्होंने दुनिया में कहीं भी आतंकवाद का कड़ा विरोध किया।

प्रणब ने यहां कहा ‘‘ आतंकवाद के लिए कोई सीमा नहीं होती और दुनिया को इस बुराई से लडने के लिये एकजुट होना चाहिये । ’’ बोस्टन में वाषिर्क मैराथन के दौरान हुए दो शक्तिशाली विस्फोटों में तीन व्यक्तियों की मौत हुई है जबकि 130 से अधिक घायल हैं।

दोनों विस्फोट कुछ ही सेकंड के अंतराल में बोस्टन मैराथन के मार्ग पर सड़क के किनारे हुए जहां हजारों लोग प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने के लिए कतारबद्ध खड़े थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 16, 2013, 10:21

comments powered by Disqus