राष्ट्रपति ने भूटान की विकास नीति को सराहा

राष्ट्रपति ने भूटान की विकास नीति को सराहा

राष्ट्रपति ने भूटान की विकास नीति को सराहानई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज पर्यावरण और विकास के बीच संतुलन कायम रखने के पड़ोसी देश भूटान के प्रयासों की सराहना की। भारतीय वन सेवा (2011-13) के प्रोबेशनरों के साथ बैठक के दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि वे प्रतिबद्धता और समर्पण के जरिए अपनी सेवाओं का योगदान दें। इन प्रोबेशनरों में दो भूटानी छात्र भी शामिल थे।

राष्ट्रपति के प्रेस सचिव वेणु राजमणि ने एक वक्तव्य में कहा कि मुखर्जी ने भूटान के दो अधिकारियों का विशेष स्वागत किया और पर्यावरण और विकास के बीच संतुलन कायम रखने के लिए पड़ोसी देश के प्रयासों की सराहना की।

राष्ट्रपति ने प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रोबेशनरों को उनकी सफलता पर बधाई दी और उन्हें भारतीय वन सेवा के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। इसकी स्थापना 1867 में की गई थी और यह देश की सर्वाधिक पुरानी सेवाओं में से एक है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 11, 2012, 21:59

comments powered by Disqus