Last Updated: Wednesday, August 1, 2012, 17:23
नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है। रक्षाबंधन का त्योहार गुरुवार को पूरे उत्तर भारत में मनाया जाएगा। राष्ट्रपति की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रक्षाबंधन के अवसर पर मैं भारत तथा विदेशों में रह रहे नागरिकों को बधाई देता हूं और उनकी कुशलता की कामना करता हूं।
बयान में कहा गया है कि रक्षाबंधन भाई और बहन के सम्बंधों का त्योहार है। भाई की कलाई पर बहन राखी बांधती है, जो भाई-बहन के बीच प्रेम, स्नेह और आपसी विश्वास का प्रतीक है। राष्ट्रपति ने कहा कि ईश्वर करे यह त्योहार हमारे समाज में आपसी भाईचारे की भावना को मजबूत करे और हमें एकजुटता एवं सौहार्द का महत्व याद दिलाए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 1, 2012, 17:23