Last Updated: Wednesday, September 11, 2013, 23:37
नई दिल्ली : लोकसभा और राज्यसभा का आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सत्रावसान कर दिया। पिछले हफ्ते दोनों सदनों के सत्र को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। लोकसभा के सत्र को छह सितंबर को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया गया था जबकि उच्च सदन राज्य सभा को एक दिन बाद अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया था। राज्यसभा की कार्यवाही छह दिन बढ़ाए जाने और लोकसभा की कार्यवाही पांच दिन बढ़ाए जाने के साथ दोनों सदनों की कार्यवाही करीब एक महीने तक तक चली। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 11, 2013, 23:37