Last Updated: Saturday, August 4, 2012, 09:57
नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारतीय निशानेबाज विजय कुमार को लंदन ओलंपिक की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर आज बधाई दी। राष्ट्रपति भवन के एक अधिकारी ने मुखर्जी के हवाले से कहा कि गगन नारंग (10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक) के बाद ओलंपिक में दूसरा पदक जीतकर कुमार ने देश को गौरवान्वित किया है। गौरतलब है कि कुमार ने कल खेले गए फाइनल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत रजत पदक अपने नाम किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 4, 2012, 09:57