Last Updated: Saturday, June 30, 2012, 22:48
नई दिल्ली : अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के लिए तकरीबन 42 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। इस चुनाव में संप्रग के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी के सामने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी ए संगमा मैदान में हैं जिन्हें भाजपा, बीजद और अन्नाद्रमुक का समर्थन प्राप्त है।
देश के इस शीर्ष पद के लिए 19 जुलाई को होने वाले चुनाव के निर्वाचन अधिकारी और राज्यसभा के महासचिव वी के अग्निहोत्री को आज तक 56 लोगों की ओर से कुल 65 नामांकन पत्र प्राप्त हुए। नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन था। इनमें से 16 आवेदनों को सीधे खारिज कर दिया गया था क्योंकि उनमें जरूरी दस्तावेज का अभाव था।
राष्ट्रपति के चुनाव के लिए नामांकन पत्र के साथ उस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में उम्मीदवार के नाम से संबद्ध प्रविष्टि की एक प्रमाणित प्रति लगानी होती है जहां उम्मीदवार मतदाता के रूप में पंजीकृत है।
नामांकन पत्रों की जांच दो जुलाई को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि चार जुलाई है। मतगणना 22 जुलाई को होगी। राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में कुल 4896 सदस्य हैं जिनमें 776 सांसद और दिल्ली पुडुचेरी सहित राज्य विधानसभाओं के 4120 विधायक शामिल हैं। इनके मतों का कुल मूल्य 1098882 है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 30, 2012, 22:48