Last Updated: Tuesday, May 1, 2012, 08:19
पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने प्रतिभा पाटिल के बाद देश के अगले राष्ट्रपति के रूप में आज राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को उम्मीदवार बनाए जाने के पक्ष में राय जताई।
लालू ने यहां अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा ‘हामिद अंसारी एक अच्छे व्यक्ति हैं। राष्ट्रपति पद के लिए वह अच्छे और उपयुक्त उम्मीदवार हैं। राजद संख्या बल में अभी छोटी पार्टी है लेकिन अंसारी की उम्मीदवारी को पार्टी का समर्थन रहेगा।’
राष्ट्रपति पद के लिए एपीजे अब्दुल कलाम और प्रणव मुखर्जी के नाम की चर्चा में के बारे में लालू ने कहा ‘‘कलाम ने राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने के बारे में कुछ कहा नहीं है। कलाम और प्रणव मुखर्जी का नाम का उल्लेख केवल मीडिया के कयास के कारण हो रहा है।’
गांधीवादी अन्ना हजारे और योगगुरु बाबा रामदेव के आंदोलन के बारे में एक प्रश्न पर लालू ने कहा ‘लोकपाल और काले धन की स्वदेश वापसी के मुद्दे पर दोनों पहले भी आंदोलन कर चुके हैं। लेकिन आंदोलन का कुछ असर नहीं हुआ है। वे अपने प्रयास करते रहें।’
लालू ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुल्कर के मनोनयन का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सचिन का संसद के उच्च सदन में स्वागत है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कानून व्यवस्था के सुदृढ़ होने का खोखला दावा करने का आरोप लगाते हुए लालू ने कहा ‘राज्य सरकार कानून का राज स्थापित होने का दावा कर रही है। यह खोखला दावा है। पटना सिटी क्षेत्र में ब्लेडमैन के रूप में आतंक का पर्याय बने अपराधी को पुलिस पकड़ ही नहीं पा रही है। यह कैसा कानून का राज है।’ उन्होंने कहा ‘‘नीतीश के कार्यकाल में लोग राज्य में भयमुक्त होकर नहीं घूम पा रहे हैं।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 1, 2012, 13:51