राष्ट्रपति पद के लिए प्रणब सबसे उपयुक्त: टीएमसी

राष्ट्रपति पद के लिए प्रणब सबसे उपयुक्त: टीएमसी


कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के सांसद कबीर सुमन ने केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति पद के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति बताते हुए बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आग्रह किया कि उन्हें एक विपक्षी नेता की अपनी छवि से बाहर निकल आना चाहिए।

लोकसभा सदस्य और लोकप्रिय गायक सुमन ने कहा कि मैं निजी तौर पर महसूस करता हूं कि प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति पद के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं। राष्ट्रपति को अनुभवी और समृद्ध व्यक्तित्व वाला होना चाहिए और प्रणब बाबू दोनों मानदंडों को पूरा करते हैं। वह असाधारण और विशिष्ट सांसद रहे हैं। ज्ञात हो कि सुमन का तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी से इस समय मनमुटाव चल रहा है। उन्होंने कहा कि बंगाली के नाते वह मुखर्जी को अगले राष्ट्रपति के रूप में देखना पसंद करेंगे।

सुमन ने बनर्जी से यह भी आग्रह किया कि उन्हें विपक्ष की नेता की छवि से बाहर आकर अपने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में काम करना चाहिए। सुमन ने कहा कि वह बहुत जुझारू हैं। उन्होंने अकेले दम पर वाम दलों का सफाया किया है। उन्हें एक विपक्षी नेता और राजनीतिक कार्यकर्ता की छवि से बाहर आना चाहिए। उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में व्यवहार करना चाहिए और अधिक शांत रहना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 20, 2012, 17:02

comments powered by Disqus