Last Updated: Thursday, February 21, 2013, 12:29

नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज पाकिस्तान को नसीहत दी कि वह ऐसे कार्य न करे, जिससे विश्वास कम हो । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करे, हम भारतीय उपमहाद्वीप में शांति और स्थिरता चाहते हैं ।
बतौर राष्ट्रपति संसद के केन्द्रीय कक्ष में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को पहली बार संबोधित करते हुए मुखर्जी ने कहा, कि हम इस महाद्वीप में शांति, स्थिरता, सहयोग और आर्थिक विकास बनाये रखना चाहते हैं । हम अपने निकट पडोसियों के साथ संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं ।
उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान के साथ संबंधों को सामान्य बनाने, द्विपक्षीय व्यापार तंत्र को मजबूत करने तथा दोनों देशों की जनता के बीच परस्पर संबंधों को बढाने की दिशा में प्रगति की है ।
मुखर्जी ने कहा कि यद्यपि हम इस प्रक्रिया को आगे बढाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, फिर भी जरूरी है कि पाकिस्तान अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करे और ऐसे कार्य न करे, जिससे विश्वास कम हो । (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 21, 2013, 12:29