Last Updated: Tuesday, April 24, 2012, 06:58
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : देश के अगले राष्ट्रपति के लिए अटकलों का दौर शुरू हो गया है। इन तमाम अटकलों के बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने देश का अगला राष्ट्रपति सर्वसम्मति से चुने जाने का पक्ष लिया है।
संसद भवन परिसर में राजग संयोजक एवं जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने संवाददाताओं से कहा कि इस विषय पर चर्चा होने के बाद ही कुछ कहना ठीक होगा। उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए किसी के नाम पर कुछ भी कहने से मना कर दिया। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि हम किसी व्यक्ति विशेष पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। लेकिन हमारा मानना है कि सभी राजनीतिक दलों को सर्व सम्मति से राष्ट्रपति चुनना चाहिए।
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति पद के लिए उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का समर्थन करेगी। बसपा प्रमुख मायावती का कहना है कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर कुछ प्रमुख नाम सामने आने के बाद ही पार्टी इस बारे में किसी को समर्थन देने के बारे में कोई फैसला करेगी। समाजवादी पार्टी की ओर से एपीजे अब्दुल कलाम को देश का अगला राष्ट्रपति बनाए जाने का समर्थन करने संबंधी खबरों पर विराम लगाते हुए सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह ने कहा कि पार्टी ने इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया है। यह पूछे जाने पर कि उनकी पार्टी के नेता शाहिद सिद्दिकी ने कलाम को अगला राष्ट्रपति बनाने का समर्थन किया है, मुलायम ने कहा, ‘यह उनकी व्यक्गित राय हो सकती है, पार्टी की राय नहीं।’
गौरतलब है कि राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का उत्तराधिकारी तलाशने के लिए जून में चुनाव होने जा रहा है। इस पद के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 24 मई है। अभी तक इस पद के लिए जिन उम्मीदवारों के नाम सामने आ रहे हैं उनमें पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम आजाद, वर्तमान उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, रक्षा मंत्री एके एंटनी, सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव, लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी, लूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा, शिवराज पाटिल और सुशील कुमार शिंदे शामिल हैं।
First Published: Tuesday, April 24, 2012, 16:55