Last Updated: Friday, November 30, 2012, 21:08
नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार एवं राज्य सभा के उप सभापति पी जे कुरियन सहित कई केन्द्रीय मंत्रियों तथा विभिन्न दलों के नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल के निधन पर शोक प्रकट किया ।
राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता वेणु राजमणि ने बताया कि राष्ट्रपति ने अपने संक्षिप्त संदेश में गुजराल के निधन पर शोक प्रकट किया है ।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी पूर्व प्रधानमंत्री गुजराल को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह एक विद्वान राजनीतिज्ञ थे । उनके निधन से आए खालीपन को न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में महसूस किया जाएगा ।
सिंह ने अपने शोक संदेश में गुजराल को बुद्धिजीवी, विद्वान और सज्जन नेता बताया । उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री गुजराल के निधन से उन्हें गहरा शोक है । उन्होंने निजी तौर पर एक पुराना दोस्त खो दिया, जिनकी बुद्धिमत्ता, आदर्शवाद और सामाजिक समानता के लिए गहरी चिंता का मुझ पर बहुत असर पड़ा और मैंने अक्सर उनसे विभिन्न विषयों पर राय ली । उन्होंने गुजराल को शांति पसंद और आदर्शवादी व्यक्ति बताया जो अपने सिद्धांतों पर कायम रहता हो । वह मानवीयता से ओत-प्रोत बुद्धिजीवी थे । गुजराल ने अपने लंबे करियर में विविध राजनीतिक एवं राजनयिक जिम्मेदारियां निभायीं । गुजराल का शुक्रवार को गुड़गांव के मेडीसिटी मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 30, 2012, 21:08