Last Updated: Wednesday, February 8, 2012, 04:55
नई दिल्ली : राष्ट्रपति भवन का उद्यान उत्सव-2012 आम लोगों के लिए 10 फरवरी से शुरू हो रहा है। म्यूजिकल गार्डन, मुगल गार्डन, आध्यात्मिक गार्डन, हर्बल गार्डन, बोन्साई गार्डन तथा जैव-विविधता पार्क आम लोगों के लिए 10 फरवरी से 15 मार्च तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। गार्डन में प्रवेश केवल शाम चार बजे तक ही हो सकेगा।
उद्यान उत्सव हालांकि हर सोमवार को बंद रहेगा। इस दौरान रखरखाव संबंधी गतिविधियां की जाएंगी। राष्ट्रपति भवन में 15 फरवरी को एक कार्यक्रम के चलते तथा 8 मार्च को होली के के दौरान भी उद्यान उत्सव बंद रहेगा। इस साल का आकर्षण फ्लोरल कारपेट, कैक्टस कार्नर तथा बोंसाई है। उद्यान प्रेमियों के लिए पहली बार प्रांगण में फ्लोरल कारपेट के एक नए विषय की शुरुआत की गई। 200 बोंसाई पौधों के साथ एक नया बोंसाई गार्डन भी स्थापित किया गया है।
गार्डन में प्रवेश तथा बाहर जाने की व्यवस्था गेट नंबर 35 से की गई है, जो कि चर्च रोड के अंत में स्थित है। शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए प्रवेश, राष्ट्रपति भवन के स्वागत कक्ष से होगा। ऐसे व्यक्ति हुकमी माई मार्ग या राजपथ के जरिए राष्ट्रपति भवन पहुंच सकते हैं। आगंतुकों से अनुरोध किया गया है कि वह अपने साथ पानी की बोतल, हैंडबैग, महिलाओं के पर्स, कैमरा, रेडियो, मोबाइल, लिखने के लिए सामग्री, छतरी, हथियार तथा खाने-पीने का कोई सामान न लाएं। ऐसी चीजों को मुगल गार्डन में ले जाने की अनुमित नहीं दी जाएगी।
14 मार्च को सुबह 10 से दोपहर एक बजे का समय विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के लिए आरक्षित रहेगा। ऐसे व्यक्ति राष्ट्रपति भवन के स्वागत कक्ष या गेट नंबर 2 या 37 से प्रवेश कर सकते हैं। इस दौरान स्कूली बच्चों को मुगल गार्डन दिखाने के इच्छुक विद्यालय, सेक्शन ऑफिसर (इन्विटेशन सेक्शन), राष्ट्रपति सचिवालय, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली को 23012960 तथा 23015321, एक्सटेंशन 4479 तथा फैक्स नंबर 23013189 पर संपर्क कर सकते हैं। विद्यालयों को दो दिन पहले इस संबंध में सूचना देनी चाहिए ताकि उनका प्रवेश प्राथमिकता आधार पर किया जा सके।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 8, 2012, 10:25