Last Updated: Thursday, February 9, 2012, 13:25
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रपति भवन के एक अधिकारी के मोबाइल फोन पर एक बर्खास्त कर्मचारी द्वारा कई आपत्तिजनक एसएमएस भेजे जाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने 2009 में बर्खास्त अधिकारी के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 66ए के तहत मामला दर्ज किया है। इस धारा में आपत्तिजनक एसएमएस भेजने पर सजा का प्रावधान है।
सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के सचिव क्रिस्टी फर्नांडिज ने पिछले हफ्ते शिकायत दर्ज करायी थी। उनके मोबाइल फोन पर कई आपत्तिजनक एसएमएस भेजे गए थे। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा राष्ट्रपति भवन के एक पूर्व कर्मचारी की जांच कर रही है जिसे दो साल पहले ही बर्खास्त कर दिया गया था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 9, 2012, 21:55