राष्ट्रपति मुखर्जी 4 दिन के दौरे पर कोलकाता पहुंचे

राष्ट्रपति मुखर्जी 4 दिन के दौरे पर कोलकाता पहुंचे

राष्ट्रपति मुखर्जी 4 दिन के दौरे पर कोलकाता पहुंचेकोलकाता: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी देश का सर्वोच्च पद ग्रहण करने के बाद शुक्रवार को पहली बार अपने गृहराज्य पश्चिम बंगाल पहुंचे। राजधानी कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर राज्यपाल एम.के. नारायणन और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुखर्जी की अगवानी की। इस अवसर पर सशस्त्र बलों के एक दस्ते ने राष्ट्रपति को `गार्ड ऑफ ऑनर` पेश किया।

बाद में राष्ट्रपति का नागरिक अभिनंदन यहां के नेताजी इनडोर स्टेडियम में राज्य सरकार एवं कोलकाता नगर निगम की ओर से किया जाना तय हुआ है।

राजभवन के विशेष कक्ष प्रिंस ऑफ वेल्स में रात्रिविश्राम के बाद शनिवार सुबह मुखर्जी खड़गपुर के लिए प्रस्थान करेंगे जहां वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के 58वें दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करेंगे।

राष्ट्रपति शाम को कोलकाता लौट आएंगे। यहां वह नेताजी भवन जाएंगे और इसके बाद इंडियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में विभिन्न चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा उन्हें बधाई दी जाएगी।

दिनभर के कार्यक्रमों की समाप्ति के बाद वह राज्यपाल नारायणन द्वारा राजभवन में उनके सम्मान में दिए जाने वाले रात्रिभोज में शामिल होंगे।

मुखर्जी 16 सितम्बर को हावड़ा जिले के फुलेश्वर में संजीवनी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे और 17 सितम्बर को दिल्ली लौट जाएंगे।

अपने व्यस्त कायक्रमों के कारण राष्ट्रपति हालांकि बीरभूम जिले के मिराती गांव स्थित अपने पैतृक घर नहीं जा पाएंगे।

सुरक्षा कारणों से मुखर्जी संभवत: दक्षिणी कोलकाता के ढाकुनिया स्थित अपने आवास पर भी नहीं जा पाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 14, 2012, 18:28

comments powered by Disqus