Last Updated: Saturday, March 10, 2012, 09:13
नई दिल्ली: सोमवार को शुरू होने वाले संसद के बजट सत्र से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मुलाकात कर बजट सत्र के बारे में विचार विमर्श किया।
छह मार्च को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद दोनो नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात आधे घंटे तक चली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘दोनो नेताओं ने आगामी बजट सत्र के बारे में विचार विमर्श किया। उन्होंने राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय महत्व के अन्य विषयों पर भी चर्चा की।’
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 10, 2012, 14:44