राष्ट्रमंडल कर चोरी मामले में रिकवरी नोटिस जारी

राष्ट्रमंडल कर चोरी मामले में रिकवरी नोटिस जारी

नई दिल्ली : सरकार ने राष्ट्रमंडल खेल संबंधित परियोजनाओं में कथित तौर पर 500 करोड़ रूपये से अधिक की कर चोरी के मामले में विभिन्न निजी फर्मों और सरकारी विभागों को नोटिस जारी किये हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार के राजस्व विभाग और दिल्ली सरकार के व्यापार और कर विभाग ने वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) के तहत 505 करोड़ रूपये के नोटिस जारी किये हैं।

यह मांग तब उठी जब केंद्रीय सर्तकता आयोग के तहत काम कर रही जांच टीम ने पाया कि कंपनियों और सरकारी विभागों ने 1000 करोड़ रूपये की कर चोरी की है।

सूत्रों ने बताया कि फर्मों और सरकारी विभागों को 702 करोड़ रूपये वैट, 228.1 करोड़ रूपये सेवा कर और 84 . 5 करोड़ रूपये कर्मचारी कल्याण कर के रूप में चुकाने के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 9, 2012, 18:15

comments powered by Disqus