Last Updated: Wednesday, September 7, 2011, 05:39
नई दिल्ली. राष्ट्रमंडल खेल आयोजन में अनियमितताओं की जांच के लिए गठित शुंगलू समिति ने छह रिपोर्ट पेश की है. इसकी जानकारी सरकार ने मंगलवार को देते हुए बताया कि इनकी सिफारिशों पर विभिन्न मंत्रालयों एवं एजेंसियों के जवाब की जांच के लिए मंत्रियों का एक नया समूह गठित किया गया है.
लोकसभा में खेल मंत्री अजय माकन ने बताया कि राष्ट्रमंडल खेल आयोजन में अनियमितता मामले की जांच के लिए गठित शुंगलू समिति ने छह रिपोर्ट पेश की जो मेजबान प्रसारण, राष्ट्रमंडल खेल गांव, नगर आधारभूत संरचना, खेल स्थल, आयोजन समिति और रष्ट्रमंडल खेल के आयोजन एवं संचालन से जुड़ी थी.
उन्होंने कहा कि प्रसार भारती द्वारा एक प्राइवेट कंपनी को ठेका देने से संबंधित मामले में प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकार तथा एक गैर सरकारी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
माकन ने बताया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं 13 अन्य अधिकारियों के खिलाफ मामले दर्ज किये हैं. साबीआई ने नई दिल्ली नगर पालिका के 11 अधिकारियों एवं केंद्रीय लोक निर्माण के दो अधिकारियों एवं कुछ प्राइवेट लोगों के खिलाफ शिवाजी और तालकटोरा स्टेडियमों के संबंध में तीन मामले दर्ज किये हैं.
खेल मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार की बारापुला परियोजना के बारे में भी सीबीआई ने दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग के 8 अधिकारियों तथा दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
इसके अलावा केंद्रीय सतर्कता आयोग भी विभिन्न मामलों की जांच कर रहा है. शुंगलू समिति की पेश रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न मंत्रालयों एवं अन्य सरकारी एजेंसियों के जांच के लिए मंत्रियों का एक नया समूह गठित किया गया है.
First Published: Wednesday, September 7, 2011, 11:14