राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में आम चुनाव का रोडमैप बनाएगी बीजेपी

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में आम चुनाव का रोडमैप बनाएगी बीजेपी

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में आम चुनाव का रोडमैप बनाएगी बीजेपीफरीदाबाद : भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का अधिवेशन आगामी 26 सितंबर से सूरजकुंड में शुरू होने जा रहा है। इस बात की संभावना है कि भाजपा इस बैठक में 2014 के आम चुनाव का रोडमैप तैयार करेगी।

सुरक्षा व्यवस्था के यहां पुख्ता इंतजाम किये गये हैं । हालांकि आज अज्ञात लोगों ने अधिवेशन स्थल के समीप भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, मुख्तार अब्बास नकवी तथा गोपीनाथ मुंडे के पोस्टर फाड़ डाले । इस सिलसिले में भाजपा नेताओं अपनी अनभिज्ञता जाहिर की है । सूत्रों के अनुसार पार्टी के अधिवेशन के लिये वरिष्ठ नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है ।

भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की यहां होने वाली बैठक में अध्यक्ष नितिन गडकरी के लगातार दूसरे कार्यकाल पर मुहर लगाई जाएगी जिसके लिए पार्टी के संविधान में संशोधन को मंजूरी दी जानी है।

पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने मुंबई में पिछले दिनों हुए अधिवेशन में एक प्रस्ताव पारित कर अध्यक्ष को लगातार दूसरा कार्य देने के लिए भाजपा के संविधान में संशोधन को मंजूरी दी थी।

पार्टी अध्यक्ष के तौर पर गडकरी का कार्यकाल दिसंबर में समाप्त हो रहा है जिसके बाद वह दूसरे कार्यकाल के लिए इस पद पर बरकरार रह सकते हैं। तब उनका कार्यकाल दिसंबर 2015 तक के लिए बढ़ जाएगा।

भाजपा की राष्ट्रीय परिषद यहां होने वाली बैठक में औपचारिक रूप से प्रस्ताव पारित कर गडकरी के दूसरे कार्यकाल के लिए रास्ता साफ करेगी। राष्ट्रीय परिषद में 1200 सदस्य हैं।

भाजपा के मौजूदा संविधान के अनुसार पार्टी अध्यक्ष केवल एक बार तीन साल के कार्यकाल के लिए चुना जा सकता है और दूसरे कार्यकाल के लिए मनोनयन का प्रावधान फिलहाल नहीं है।

सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गडकरी को दूसरा कार्यकाल देने तथा 2014 का लोकसभा चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ने के पक्ष में है। भाजपा का सदस्यता अभियान चल रहा है और इसके सांगठनिक चुनाव जल्दी होंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 26, 2012, 09:46

comments powered by Disqus