‘राष्ट्रीय डाक नीति 2012 में घोषित होगी’ - Zee News हिंदी

‘राष्ट्रीय डाक नीति 2012 में घोषित होगी’


नई दिल्ली : केंद्रीय संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने बुधवार को कहा कि डाक नेटवर्क के विस्तार और आधुनिकीकरण से सम्बंधित एक नीति की घोषणा इस साल की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डाक विभाग ने भारतीय रिजर्व बैंक को बैंकिंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है।

 

डाक क्षेत्र के विभिन्न पक्षों से एक वार्ता के बाद मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि डाक सेवा की प्रकृति में काफी बदलाव आया है। इसलिए एक नई नीति की जरूरत है ताकि इस बदलाव में न सिर्फ शामिल हुआ जाए, बल्कि डाक विभाग को एक नई ऊंचाई पर भी ले जाया जाए। नई नीति में देश की सभी कुरियर सेवा प्रदाता कम्पनियों का पंजीकरण सुनिश्चित करने का प्रावधान किया जाएगा। साथ ही देश के सभी चिह्न्ति स्थानों पर किफायती सेवा की व्यवस्था की जाएगी।

 

उन्होंने कहा कि विभाग को बैंकिंग लाइसेंस दिए जाने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से अनुरोध किया गया है। इस नीति के मसौदे पर विभिन्न पक्षों से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। देश में अभी 1.55 लाख डाकघर हैं। इनमें से 95 फीसदी ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 1, 2012, 22:57

comments powered by Disqus