राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग बंद करें केजरीवाल: दिग्विजय

राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग बंद करें केजरीवाल: दिग्विजय

राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग बंद करें केजरीवाल: दिग्विजयनई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज अरविंद केजरीवाल पर सोनिया गांधी के परिवार की छवि धूमिल करने की मूल प्रवृत्ति होने का आरोप लगाया और उन्हें राजनीतिक उद्देश्य के लिए अपने विरोध प्रदर्शनों के दौरान राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग बंद करने को कहा। कांग्रेस अध्यक्ष के दामाद रॉबर्ट वड्रा के डीएलएफ के साथ संपन्न कारोबारी सौदों को लेकर और विधि मंत्री सलमान खुर्शीद के गैर सरकारी संगठन के कामकाज को लेकर लगाए गए केजरीवाल के आरोपों को सिंह ने बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे से अलग होने और उनके द्वारा (हजारे द्वारा) उजागर किए जाने के बाद आईएसी (इंडिया अगेन्स्ट करप्शन) के कार्यकर्ता केजरीवाल राजनीतिक आधार बनाने के लिए प्रयासरत हैं। कांग्रेस महासचिव ने कहा, अन्ना हजारे द्वारा असलियत उजागर किए जाने के बाद केजरीवाल राजनीतिक आधार बनाने के लिए प्रयासरत हैं। इसके लिए वह या तो काटा गया बिजली का कनेक्शन जोड़ रहे हैं या फिर वड्रा और डीएलएफ के खिलाफ तथा अब खुर्शीद के ट्रस्ट पर एक चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर आरोप लगा रहे हैं। आखिर में वह प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री के घर की ओर जाने लगे। सिंह ने कहा,कुछ सवाल हैं जिनके जवाब केजरीवाल को ही देना चाहिए। ये सवाल कभी न कभी मैं जनता के सामने लाना चाहूंगा। बहरहाल, उन्होंने यह नहीं बताया कि सवाल कौन से हैं। उन्होंने कहा कि समय आने पर वह ये सवाल उठाएंगे।

खुर्शीद की पत्नी द्वारा संचालित ट्रस्ट के विवादों में घिरने और इस मुद्दे पर विधि मंत्री के इस्तीफे की केजरीवाल द्वारा की जा रही मांग के बारे में सिंह ने उलट कर पूछा, क्या मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है? मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, अगर राज्य और केंद्र सरकारें जांच में कुछ गलत पाती हैं तो निश्चित रूप से प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। क्या अभी कोई प्राथमिकी दर्ज कराई गई है? खुर्शीद पहले ही कह चुके हैं कि वह केजरीवाल को अदालत तक ले जाएंगे। वड्रा डीएलएफ के कारोबारी संबंधों के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि रियलिटी दिग्गज के साथ वड्रा और उनके कारोबारी सौदों का मुद्दा दो निजी पक्षों तक ही सीमित है और इसीलिए सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है।

केजरीवाल के आरोपों को लेकर वरिष्ठ मंत्रियों और पार्टी के नेताओं द्वारा वड्रा का बचाव किए जाने के संदर्भ में सिंह से पूछा गया कि फिर यह कैसे दो निजी पक्षों के बीच का मामला हो सकता है। इस पर उन्होंने कहा, यह बचाव वाली बात नहीं है। यह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के परिवार के नाम पर धब्बा लगाने की केजरीवाल की मूल प्रवृत्ति के खिलाफ है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 14, 2012, 14:27

comments powered by Disqus