‘राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नीति से कीमतें घटेंगी’ - Zee News हिंदी

‘राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नीति से कीमतें घटेंगी’


कोलकाता : प्रस्तावित राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नीति से देश में वित्तीय क्रांति आ सकती है और महंगाई कम करने में यह कारगर होगी। यह बात कंपनी मामलों के केंद्रीय मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने सोमवार को कही। अगले महीने इसे मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

 

मोइली ने एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा कि हमने 2009 में एक प्रतियोगिता कानून बनाया। हमारे पास प्रतिस्पर्धा नीति नहीं है, जो बहुत जरूरी है। मोइली ने कहा कि प्रतिस्पर्धा नीति 1991 के बाद दूसरी बड़ी वित्तीय क्रांति साबित होगी। अभी इसके मसौदे को मंत्रियों को भेजा जा रहा है। उम्मीद है कि मंत्रिमंडल मार्च में इसे मंजूरी दे देगा।

 

प्रतिस्पर्धा नीति के सकारात्मक असर की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके काफी लाभ हैं। इस नीति से सभी प्रकार के एकाधिकारों और प्रतियोगिता विरोधी ताकतों को ध्वस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा नीति के कारण वहां पेट्रोलियम पदार्थो की कीमत आधी हो गई है। मोइली ने कहा कि यह महंगाई कम करने का बेजोड़ तरीका है।

 

उन्होंने कहा कि भारत में इस नीति से खाद्यान्नों की कीमत घटेगी। प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री दीपांकर दासगुप्ता ने हालांकि कहा कि प्रस्तावित प्रतिस्पर्धा नीति से खाद्यान्नों की कीमत नहीं घटने वाली है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, February 6, 2012, 21:30

comments powered by Disqus