राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज - Zee News हिंदी

राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज

 

दिल्ली : देश में तीन करोड़ 83 लाख नए मतदाता बने हैं इनमें एक करोड़ 11 लाख युवा मतदाता हैं जिनकी उम्र इस साल एक जनवरी को 18 से 19 वर्ष के बीच है।

 

चुनाव आयोग के अनुसार मतदाताओं के पंजीकरण की रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में तकरीबन तीन करोड़ 83 लाख नए मतदाता बने हैं इनमें एक करोड़ 11 लाख युवा मतदाता हैं जिनकी उम्र इस साल एक जनवरी को 18 से 19 वर्ष के बीच है।

 

पिछले साल 52 लाख नए मतदाता बने थे। एक जनवरी को अमहामेधा साल की उम्र पूरी करने वाले को नए मतदाता के रूप में पंजीकृत किया जाता है। चुनाव आयोग कल दूसरा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने जा रहा है। आज ही के दिन भारत में चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी।

 

पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम बुधवार को विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में हिस्सा लेंगे और दिल्ली में बने 20 नये मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित करेंगे और उपस्थित लोगों को शपथ दिलाएंगे। साथ ही वह समाज के विभिन्न वर्गों के इन 20 नए मतदाताओं को एक बैज भी देंगे जिस पर लिखा होगा, मतदाता बनने पर गर्व है, वोट देने के लिए तैयार हैं।

 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन के पीछे आयोग की मंशा मतदाताओं और खासकर युवा मतदाताओं के पंजीकरण को बढावा देना है। इस मौके पर कलाम श्रेष्ठ चुनाव पद्धति अपनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार भी वितरित करेंगे।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 25, 2012, 00:05

comments powered by Disqus