प्रणब के नाम पर सर्वसम्मति बनाने की कोशिश

राष्‍ट्रपति चुनाव: प्रणब मुखर्जी बन सकते हैं सर्वसम्मत उम्‍मीदवार

राष्‍ट्रपति चुनाव: प्रणब मुखर्जी बन सकते हैं सर्वसम्मत उम्‍मीदवारज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : राष्ट्रपति पद के लिए वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी को बढ़ते समर्थन की खबरों के बीच कांग्रेस ने उम्मीद जताई कि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस भी उनके नाम पर समर्थन दे देंगी। कांग्रेस ने दादा के नाम पर सर्वसम्मति बनाने की कोशिश तेज कर दी है। खबरें यह भी हैं कि अधिकतर राजनीतिक दल दादा को समर्थन देंगे, जिससे अब यह लग रहा है कि प्रणब के नाम पर सर्वसम्‍मति बन जाएगी। वहीं, जेडीयू नेता शिवानंद तिवारी के प्रणब के समर्थन में कसीदे पढ़ने के बाद इस संभावना को बल मिला है कि प्रणब सर्वसम्‍मत उम्‍मीदवार बन सकते हैं। उधर, एनडीए ने भी सहमति के संकेत दिए हैं।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह खुद सभी दलों के नेता से फोन पर बातचीत कर दादा के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश में लग गए हैं। देर रात उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी फोन पर बात की।

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस की अध्यहक्ष ममता बनर्जी से भी समर्थन मांगा है। उन्हें मनाने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं। सूत्रों के अनुसार, प्रणब मुखर्जी एनडीए को भी मंजूर है। इस बात की भी संभावना है कि आम सहमति बनने की स्थिति में एनडीए की ओर से जसवंत सिंह या प्रकाश सिंह बादल उपराष्ट्रपति बन सकते हैं।

इससे पहले, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति पद के लिए संप्रग उम्मीदवार बनाये जाने का ऐलान करने के साथ ही पार्टी ने आज अन्य राजनीतिक दलों से इस बारे में आम सहमति की अपील की और ममता से भी समर्थन की उम्मीद जताई।

कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने मुखर्जी के नाम की घोषणा के कुछ ही देर बाद संवाददाताओं से कहा कि वह (ममता) अब भी हमारी सहयोगी हैं। अभी अच्छा नतीजा निकलने की संभावनाएं बरकरार हैं। कांग्रेस नेता से जब पूछा गया कि अगर ममता मुखर्जी की दावेदारी का विरोध नहीं करती तो क्या ज्यादा बेहतर नहीं होता, उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह बेहतर होता। क्या कांग्रेस भाजपा नीत राजग से भी मुखर्जी को सहयोग देने की अपील करेगी, इस सवाल पर द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस ने जिन राजनीतिक दलों से समर्थन का अनुरोध किया है उनमें राजग के घटक दल भी हैं।

मुखर्जी का चुनाव निर्विरोध हो जाने की संभावना के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह देश के राष्ट्रपति बनने की सभी योग्यताएं और क्षमताएं रखते हैं इसलिए उन्हें आम.सहमति से चुनने की अपील पार्टी ने की है। द्विवेदी ने कहा कि उनका अनुभव, ज्ञान और सभी राजनीतिक दलों में उनकी स्वीकार्यता अपने आप में अलग ही है। सभी राजनीतिक दलों ने मुखर्जी की उनकी क्षमताओं के लिए समय समय पर सराहना की है । हम उम्मीद करते हैं कि सभी मुखर्जी जैसे उम्मीदवार का समर्थन करें। राष्ट्रपति चुनाव में क्या कांग्रेस किसी तरह का मुकाबला देखती है, यह पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हम हमेशा अच्छे की उम्मीद करते हैं। हम चाहते हैं कि सभी को समर्थन देना चाहिए और इस तरह की शख्सियत की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद आम.सहमति बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी राजनीतिक दलों से उनके नाम का समर्थन करने की अपील की है।

सपा के इस मामले में यू टर्न लेने के कुछ ही मिनट पहले द्विवेदी ने कहा कि सपा ने पहले भी हमारा समर्थन किया है और हम उसे समर्थन करने वाला सहयोगी मानते हैं। उधर, संप्रग की बैठक से बाहर निकलकर संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने संवाददाताओं से कहा कि प्रणव की उम्मीदवारी के लिए सभी दलों का समर्थन मांगा जा रहा है और विपक्षी भाजपा समेत राजग के सहयोगी दलों से भी बात हो रही है।

वहीं, प्रणब मुखर्जी ने 19 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी का सहयोग मांगते हुए कहा कि वह उनकी बहन की तरह हैं।

First Published: Saturday, June 16, 2012, 15:34

comments powered by Disqus