रास चुनाव: अपने ही घर में हारे अहलूवालिया - Zee News हिंदी

रास चुनाव: अपने ही घर में हारे अहलूवालिया



रांची : वरिष्ठ भाजपा नेता एसएस अहलूवालिया गुरुवार को झारखंड से राज्यसभा चुनाव हार गए जबकि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक-एक सीट पर कब्जा जमाया। कांग्रेस के प्रदीप कुमारर बालमुचू को 25 मत मिले जबकि झामुमो के संजीव कुमार को 23 मत मिले। अहलूवालिया को महज 20 मतों पर संतोष करना पड़ा और वह तीसरे स्थान पर रहे। झारखंड में 82 सदस्यीय विधानसभा में कुल 68 मत डाले गए।

 

भाजपा झारखंड में झामुमो के साथ साझेदारी कर गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रही है। राज्य विधानसभा में दोनों पार्टियों के 18-18 सदस्य हैं। झामुमो ने भाजपा से कहा था कि वह उसके उम्मीदवार संजीव कुमार के पक्ष में आहलुवालिया को हटा ले लेकिन भाजपा ने इससे इनकार कर दिया था। झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के 11 विधायक और भाकपा (माले-लिबरेशन) के एकमात्र विधायक मतदान से अनुपस्थित रहे थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 3, 2012, 22:54

comments powered by Disqus