Last Updated: Saturday, March 17, 2012, 03:04
नई दिल्ली : भाजपा ने ‘वोट के बदले नोट’ कांड के आरोपी फग्गन सिंह कुलस्ते और आदर्श हाउसिंग घोटाले को लेकर विवादों में रहे अजय संचेती सहित 12 उम्मीदवारों को संसद के ऊपरी सदन के चुनाव के लिए नामित किया। पार्टी महासचिव अरुण जेटली, रवि शंकर प्रसाद, जगत प्रकाश नद्दा और धर्मेन्द्र प्रधान भाजपा की ओर से नामित किए गए लोगों में शामिल हैं।
कुलस्ते उन तीन सांसदों में शामिल थे, जिन्होंने 2008 के विश्वास मत के दौरान संसद में नोटों की गड्डियां लहराई थी। भाजपा प्रमुख नीतिन गडकरी के करीबी सहयोगी संचेती को छत्तीसगढ़ से नामित किया गया है। कुलस्ते को मध्य प्रदेश से चुनाव में उतारा गया है। वहां से उनके अलावा नजमा हेपतुल्ला, कप्तान सिंह सोलंकी और थवर चंद गहलोत को भी उतारा गया है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 17, 2012, 08:34