रास चुनाव: दो राज्‍यों में मतगणना रुकी - Zee News हिंदी

रास चुनाव: दो राज्‍यों में मतगणना रुकी


नई दिल्ली : झारखंड एवं उत्तराखंड के राज्यसभा चुनाव में धन के दुरुपयोग की खबरों से चितित निर्वाचन आयोग ने सम्बंधित राज्यों के निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना शुरू न करने को कहा है। मतगणना शुक्रवार शाम पांच बजे से होनी थी। आयोग ने झारखंड एवं उत्तराखंड की विधानसभा के निर्वाचन अधिकारियों से शुक्रवार को मतदान के संपन्‍न होने के विषय में व्यापक रपट भेजने का निर्देश दिया। साथ ही मतदान के तुरंत बाद घटी किसी अप्रिय घटना का विशेष उल्लेख करने को कहा।

 

निर्वाचन आयोग ने बिना अनुमति के मतगणना शुरू करने से मना करने के साथ-साथ निर्वाचन आयोग की इजाजत के बगैर परिणामों की घोषणा भी नहीं करने को कहा है। आयोग ने कहा कि निर्वाचन अधिकारियों द्वारा भेजी गई रपट का अध्ययन करने के बाद मतगणना की अनुमति दी जाएगी।

 

झारखंड की राजधानी रांची में एक वाहन से दो करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गई थी। बताया जाता है कि जब्त वाहन एक निर्दलीय प्रत्याशी के रिश्तेदार का है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, March 30, 2012, 16:26

comments powered by Disqus