Last Updated: Friday, March 15, 2013, 14:02

लखनऊ : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे। राहुल कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे तथा अमेठी में एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। राहुल गांधी शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजे फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरे। वहां से वह अमेठी के लिए रवाना हो गए। राहुल के आगमन को देखते हुए अमेठी जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
राहुल एक दिवसीय दौरे के दौरान कार्यकताओं से मुलाकात करेंगे और एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। राहुल के साथ केंद्रीय मंत्री सी. पी. जोशी भी मौजूद है। राहुल यहां राष्ट्रीय राजमार्ग का उद्घाटन भी करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 15, 2013, 14:02