Last Updated: Monday, February 20, 2012, 09:17

कानपुर : उत्तर प्रदेश में लगातार चुनाव प्रचार अभियान चला रहे कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने सोमवार को कानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में रोड शो किया। इस दौरान प्रस्तावित मार्ग बदलने के चलते जिला प्रशासन आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज करेगा। राहुल को देखने के लिए सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ जुटी। इसके चलते कई जगहों पर सड़क जाम की समस्या भी उत्पन्न हुई। राहुल जिस बस से रोड शो कर रहे थे, उस पर 'उठो, जागो और बदलो' का नारा लिखा हुआ था। पार्टी कार्यकर्ता जगह-जगह फूल-मालाओं से उनका स्वागत कर रहे थे।
कांग्रेस पदाधिकारियों के मुताबिक, राहुल के रोड शो की शुरुआत अहिरवां इलाके से हुई। इसके बाद उनका काफिला लाल बंगला, आर्य नगर, शीशामऊ, परेड ग्राउंड, बजरिया, गोविंद नगर, जूही से होते हुए शाम को टाट मिल पर जाकर समाप्त हुआ। कांग्रेस नेताओं ने राहुल के रोड शो के लिए कानपुर जिला प्रशासन से 35 किलोमीटर की अनुमित मांगी थी, लेकिन प्रशासन की तरफ से महाशिवरात्रि के मद्देनजर भीड़भाड़ और सुरक्षा का हवाला देते हुए केवल 20 किलोमीटर की ही अनुमित दी गई, साथ ही मार्ग निर्धारित कर दिया गया था। लेकिन राहुल के रोड शो ने करीब 35 किलोमीटर की दूरी तय की और निर्धारित मार्ग के बजाय दूसरे मार्ग से रोड शो को गुजारा गया। जिला प्रशासन ने इस पर आपत्ति जताई है।
कानपुर के जिलाधिकारी हरि ओम ने संवाददाताओं से कहा कि रोड शो के दौरान प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्ग की अवहेलना किए जाने के साथ ही धारा 144 का उल्लंघन किया जाना सामने आया है। इसलिए आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उधर, कांग्रेस नेताओं ने जिला प्रशासन पर सत्तारूढ़ दल के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल को जान-बूझ्झकर रोकने की कोशिश की गई।
रोड शो के दौरान राहुल के साथ रहे कानपुर (देहात) के सांसद राजाराम पाल ने संवाददाताओं से कहा कि हमने प्रशासन को जो मार्ग-प्रस्ताव दिया था, रोड शो को उसी मार्ग से गुजारा गया। न तो कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ और न ही कहीं धारा 144 का। उल्लेखनीय है कि कानपुर में पांचवें चरण के तहत 23 फरवरी को मतदान होना है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 20, 2012, 20:00