राहुल की अगुवाई में काम करके खुशी होगी : मनमोहन सिंह| Manmohan Singh

राहुल की अगुवाई में काम करके खुशी होगी : मनमोहन सिंह

राहुल की अगुवाई में काम करके खुशी होगी : मनमोहन सिंहज़ी मीडिया ब्यूरो

प्रधानमंत्री के विशेष विमान से : वर्ष 2014 के आम चुनाव के बाद कांग्रेस में किसी भी भूमिका के लिए तैयार रहने का संकेत देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में काम करने में उन्हें ‘बहुत खुश’ होगी।

सिंह ने यह भी कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल अगले लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए ‘सबसे उपयुक्त व्यक्ति’ होंगे।

रूस के सेंट्स पीटर्सबर्ग में जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद लौट रहे प्रधानमंत्री ने एयर इंडिया के विशेष विमान में अपने साथ चल रहे संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने हमेशा ही कहा है कि राहुल गांधी वर्ष 2014 के (लोकसभा) चुनाव के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे उपयुक्त होंगे। मुझे राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस में काम करने में खुशी होगी।’

अस्सी वर्षीय सिंह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या उनके लिए तीसरे कार्यकाल के लिए मैदान में उतरना संभव होगा क्योंकि कांग्रेस में कई लोग राहुल गांधी को पार्टी का नेतृत्व करते हुए देखना चाहेंगे।

मनमोहन सिंह के मुताबिक वह अपने अमेरिकी दौरे पर निवेशकों को लुभाने की कोशिश करेंगे।

अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि जापान के साथ हुए करेंसी समझौते से देश को अल्पकालीन मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोयले के मुद्दे पर हमने कुछ नहीं छिपाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हाल के आर्थिक सुधारों का असर एफडीआई पर दिखेगा।

वहीं, मनमोहन सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘लूट की लंका में आग लग चुकी है। कांग्रेस को अब कोई नहीं बचा सकता। कांग्रेस कुशासन का कुनबा बन गया है। कुछ महीने की मेहमान है यह सरकार।’

First Published: Saturday, September 7, 2013, 18:25

comments powered by Disqus