Last Updated: Sunday, January 20, 2013, 09:06

नई दिल्ली : राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष बनाए जाने से देश भर के कई शहरों में जश्न मनाया जा रहा है। कांग्रेस के युवा नेताओं में खुशी की लहर है। कांग्रेस के युवा नेताओं ने इस फैसले की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक निर्णय अगले आम चुनाव में बड़ा बदलाव लाने वाला साबित होगा। कापरेरेट मामलों के मंत्री सचिन पायलट ने कहा कि इस फैसले से पूरी पार्टी में उर्जा आई है।
उन्होंने कहा, यह ऐतिहासिक फैसला है और हम इसका स्वागत करते हैं। इस फैसले ने पूरे देश में पार्टी कार्यकर्ताओं में उर्जा भरी है। हम अब नयी शक्ति के साथ अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। केंद्रीय मंत्री आर पी एन सिंह ने कहा, ‘‘यह कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा बदलाव लाने वाला निर्णय होगा। उन्होंने पार्टी को नयी उर्जा और उम्मीद दी है। वह पार्टी में नयी ताकत झोंकेंगे।
केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा, मुझे खुशी है कि राहुल ने जिम्मेदारी स्वीकार की है और 2014 के चुनाव में पार्टी का चेहरा होंगे। हम उन्हें पार्टी का चेहरा बनाना चाहते हैं। वह देश के युवाओं को प्रेरित करेंगे। पार्टी के एक और युवा सांसद संदीप दीक्षित ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि राहुल प्रभावशाली तरीके से कांग्रेस के अभियान को संभालेंगे।
क्या 2014 के चुनाव राहुल बनाम नरेंद्र मोदी होंगे, इस सवाल पर जितिन ने कहा, यह नरेंद्र मोदी की नकारात्मक राजनीति के खिलाफ राहुल गांधी का सकारात्मक एजेंडा है। राहुल को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाये जाने के सवाल पर पायलट ने कहा, पार्टी इस बारे में फैसला करेगी।’’ हालांकि उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस तीसरी बार सरकार बनाएगी।
पटना में जश्न कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस ने खुशी मनाई और पटना के डाकबंगला चौराहा पर आतिशबाजी की और पटाखे फोडे।
जयपुर में जारी कांग्रेस के चिंतन शिविर में पार्टी महासचिव राहुल गांधी को कांग्रेस उपाध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष ललन कुमार और सचिव संजीव सिंह के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटना के डाकबंगला चौराहा पर आतिशबाजी की और पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया।
ललन और संजीव ने राहुल गांधी को यूथ आईकन बताते हुए कहा कि उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपे जाने से पूरे राज्य के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं।
जयपुर में खुशी की लहरलम्बे अर्से से कांग्रेस में राहुल गांधी को नयी जिम्मेदारी की उठ रही मांग के बीच आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में उन्हें अधिकृत रूप से नम्बर दो का दर्जा दिये जाने के बाद यहां जश्न शुरू हो गया।
राहुल गांधी के उपाध्यक्ष बनने की अधिकृत घोषणा से कुछ घंटों पहले ही जश्न की तैयारियां शुरू हो गई थी। चिन्तन शिविर स्थल बिडला सभागार के बाहर पार्टी के संगठन एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और नगाड़ों की थाप पर खुशियां मनाना शुरू कर दिया। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी जिंदाबाद, देश का नेता कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो, के नारों से पूरे क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया।
कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के बैनर लगे ट्रक में सवार होकर शिविर स्थल के बाहर पहुंच कर राहुल गांधी के समर्थन में जमकर नारेबाजी और आतिशबाजी की। राहुल गांधी के उपाध्यक्ष बनाये जाने के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के समक्ष भी जमकर आतिशबाजी की गई और मिठाई बांटी गई। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 20, 2013, 09:06