`राहुल के खिलाफ चौटाला का आरोप बेबुनियाद`

`राहुल के खिलाफ चौटाला का आरोप बेबुनियाद`

`राहुल के खिलाफ चौटाला का आरोप बेबुनियाद` नई दिल्ली: कांग्रेस ने आज हरियाणा के पलवल जिले में जमीन के एक सौदे में राहुल गांधी पर कर अपवंचना का आरोप लगाने के लिये इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला की आलोचना की और कहा कि दूसरों के खिलाफ उन्हें इस आधारहीन आरोप को लगाने से पहले स्वयं के अंदर झांकना चाहिये ।

कांग्रेस के प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा, ‘राहुल गांधी के खिलाफ चौटाला द्वारा लगाये गये आरोप पूरी तरह से आधारहीन हैं । चौटाला को अन्य लोगों के खिलाफ आरोप लगाने से पहले स्वयं और अपने बेटों के बारे में विचार करना चाहिये ।’ चौटाला ने कल पलवल जिले के एक गांव में जमीन के एक सौदे में राहुल गांधी पर कर अपवंचना का आरोप लगाया था।

अल्वी ने कहा कि राहुल ने जमीन खरीदी थी और इसके लिये उन्होंने धनराशि दी और शुल्क भी अदा किया था । उन्होंने सवाल किया, ‘इसमें क्या गलत है ।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 18, 2012, 12:54

comments powered by Disqus