राहुल के लिए शादी का रिश्ता, 15 करोड़ दहेज का ऑफर!

राहुल के लिए शादी का रिश्ता, 15 करोड़ दहेज का ऑफर!

राहुल के लिए शादी का रिश्ता, 15 करोड़ दहेज का ऑफर!ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को एक महिला ने अपनी बेटी से शादी का ऑफर दिया है। 9 जुलाई से जंतर मंतर पर अनशन पर बैठी इस महिला का कहना है कि अगर राहुल गांधी उसकी बेटी से शादी कर लें तो वह दहेज में 15 करोड़ रुपए देने को तैयार है। महिला का नाम शांति शर्मा है जो भारी बारिश के बावजूद अनशन पर बैठी हुई है।

शांति ईश्वर से प्रार्थना कर रही है कि उसकी बेटी के लिए सही दुल्हा मिल जाए। शांति राहुल गांधी के अलावा किसी को अपने दामाद के रूप में नहीं देखना चाहती। मौन व्रत पर बैठी शांति ने अपने पीछे एक कार्ड लगा रखा है जिसमें लिखा है `राहुल गांधी से अपनी बेटी के रिश्ते की मांग`। कार्ड में लिखा हुआ है कि वह जयपुर की रहने वाली है।

वह अपने ससुराल वालों की संपत्ति में अपना हिस्सा मांग रही है। पुलिस का कहना है कि शांति मानसिक रूप से विक्षिप्त हो सकती है। उसने अनशन के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी। शांति के साथ अनशन पर बैठे संतोष मुरत सिंह का कहना है कि शांति पिछले कई दिनों से मौन व्रत पर बैठी है। वह किसी से बात नहीं करती है। वह न तो बोलती है और न ही कुछ लिखती है। नई दिल्ली के एडिशनल डीसीपी ने इस पर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया।

First Published: Thursday, July 12, 2012, 15:13

comments powered by Disqus