Last Updated: Saturday, August 11, 2012, 13:40

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को कहा कि वह राहुल गांधी के सरकार में शामिल होने का स्वागत करेंगे।
सिंह ने संवाददाताओं से कहा, मैंने हमेशा कहा है कि मैं राहुल गांधी के सरकार में शामिल होने का स्वागत करूंगा।
पिछले महीने राहुल गांधी ने कहा था कि वह कांग्रेस और सरकार में और ज्यादा सक्रिय भूमिका निभाएंगे और इसका समय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तय करेंगे।
अगले सप्ताह मंत्रिमंडल में विस्तार की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जब यह होगा तो आपको पता चल जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 11, 2012, 13:40