राहुल गांधी अभी भी पीएम पद की रेस में : कांग्रेस

राहुल गांधी अभी भी पीएम पद की रेस में : कांग्रेस

राहुल गांधी अभी भी पीएम पद की रेस में : कांग्रेसज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : कांग्रेस ने शनिवार को एक बार फिर से इस बात का संकेत दिया कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी अभी भी पीएम पद की रेस में बने हुए हैं। इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा था कि पार्टी राहुल गांधी को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करेगी।

शनिवार को पार्टी प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के बयान को उनकी निजी राय बताकर खारिज करते हुए कहा कि इस बारे में अंतिम निर्णय पार्टी करेगी। कांग्रेस ने जयपुर में चिंतन शिविर में कहा था कि प्रचार और नेतृत्व को लेकर निर्णय पार्टी बाद में करेगी। अभी इस बारे में कोई निर्णय नहीं किया गया है।

दरअसल कांग्रेस पार्टी 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी से बचना चाहती है, जिसे इशारों-इशारों में दिग्विजय सिंह ने बता भी दिया। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने परंपरा का हवाला देते हुए कहा था कि कांग्रेस चुनाव से पहले उम्मीदवार घोषित नहीं करती है। मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक का फैसला चुनाव का परिणाम आने के बाद ही तय किया जाता है।

First Published: Saturday, July 13, 2013, 17:36

comments powered by Disqus