Last Updated: Wednesday, October 17, 2012, 09:16

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: कैबिनेट में फेरबदल की खबरों के बीच आज कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे। अटकलें हैं कि राहुल प्रणब मुखर्जी से ताजा राजनीतिक हालात और कैबिनेट में होने वाले फेरबदल पर चर्चा के लिए मुलाकात कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कल राष्ट्रपति से मिलने के लिये समय मांगा था।
इन अटकलों को इसलिए जोर मिलता है क्योंकि सियासी गलियारों में चर्चा है कि अगले कुछ दिनों में होने वाले फेरबदल में राहुल के कुछ करीबी नेता कैबिनेट में शामिल किए जा सकते हैं।
खुद राहुल गांधी को भी बड़ी जिम्मेदारी देने की चर्चा लंबे समय से हो रही है। हालांकि अब तक ये साफ नहीं है कि राहुल सरकार में शामिल होंगे या नहीं। ऐसे में राहुल और प्रणब मुखर्जी की मुलाकात का वक्त बेहद अहम हो जाता है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि इन नेताओं की मुलाकात में भी कैबिनेट फेरबदल पर चर्चा हुई।
First Published: Wednesday, October 17, 2012, 09:16