Last Updated: Wednesday, October 2, 2013, 16:26
अलीगढ़ : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आगामी नौ अक्तूबर को अलीगढ़ में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। कांग्रेस के प्रवक्ता तथा विधान परिषद सदस्य विवेक बंसल ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि इस रैली के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों को भूमि अधिग्रहण कानून के बारे में जानकारी देना है।
उन्होंने बताया कि राहुल की अलीगढ़ की वह यात्रा उस वादे को पूरा करने की खुशी मनाने के लिये होगी, जिसमें उन्होंने यमुना एक्सप्रेस-वे के लिये हुए जमीन अधिग्रहण के खिलाफ टप्पल में चले आंदोलन के दौरान किसानों के लिये नया और न्यायसंगत भूमि अधिग्रहण कानून बनाने की बात कही थी।
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल की उत्तर प्रदेश में यह पहली जनसभा भी होगी। इसमें कुछ केन्द्रीय मंत्रियों समेत कांग्रेस के अनेक प्रमुख नेताओं के शरीक होने की सम्भावना है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 2, 2013, 16:26