Last Updated: Tuesday, November 15, 2011, 04:34
ज़ी न्यूज ब्यूरोइलाहाबाद/नई दिल्ली : यूपी के फूलपुर में सोमवार को आयोजित एक रैली में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के बयान से दिल्ली से महाराष्ट्र तक सियासी उबाल आ गया है। राहुल ने रैली में मौजूद युवाओं सवाल किया था कि कब तक आप महाराष्ट्र में भीख मांगोगे?
राहुल के इस बयान पर बीजेपी, सपा, बसपा के अलावा एमएनएस और शिवसेना ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बीजेपी ने राहुल के बयान को उत्तर प्रदेश के लोगों के स्वाभिमान का अपमान कहा है। वहीं, सपा ने भी इस बयान की निंदा की है। शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कहा कि राहुल गांधी को ट्यूशन की जरूरत है और वह उन्हें ट्यूशन देने के लिए तैयार भी हैं। उन्होंने कहा कि यूपी की बदहाली के लिए कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि गांधी-नेहरु परिवार के चलते ही यूपी के लोग भीख मांगने के लिए मजबूर हैं।
एमएनएस नेता राज ठाकरे ने राहुल गांधी के बयान को देश को तोड़ने वाला बताया। उन्होंने कहा कि हम जब ऐसी भाषा बोलते हैं तो हमें देशद्रोही कहा जाता है। लेकिन जब राहुल गांधी यह बोलते हैं तो फिर इसे आप क्या कहेंगे, हम जानना चाहते हैं।
First Published: Tuesday, November 15, 2011, 10:05