Last Updated: Wednesday, October 2, 2013, 19:34

लखनऊ/इलाहाबाद: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए बुधवार को कहा कि कांग्रेस के युवराज और पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की वजह से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को शर्मिदा होना पड़ा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर इलाहाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रविशंकर प्रसाद ने यह बात कही।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है। इस सरकार में तो सेना के प्रहरी सैनिकों के भी हाथ बंधे हुए हैं।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों का आरोप है कि एक तरफ चीन हमारी सीमाओं में सड़क बनाने का प्रयास कर रहा है, तो दूसरी तरफ अपनी ही सीमा में ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़क को केंद्र में बैठी सरकार रोक रही है।
केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे पर प्रहार करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वोट बैंक व तुष्टिकरण की नीति आए दिन देश को कमजोर कर रही है। शिंदे ने एक धर्म विशेष के लिए सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिख डाला कि गलती से पकड़े गए मुसलमानों को छोड़ा जाए, जबकि इन्हें पत्र लिखना चाहिए था कि गलती से पकड़े गए सभी वर्ग विशेष के लोगों को छोड़ा जाए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 2, 2013, 19:34