Last Updated: Tuesday, May 14, 2013, 14:44

जयपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन की राजस्थान यात्रा पर बुधवार यानी 15 मई को बीकानेर पहुंचेंगे ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी के महासचिव और राजस्थान प्रभारी मुकुल वासनिक, और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. चन्द्रभान ने राहुल गांधी के दो दिवसीय राजस्थान दौरे की तैयारियों की मंगलवार को फिर समीक्षा कर सम्बधित पदाधिकारियों को निर्देश दिये।
चन्द्रभान के अनुसार राहुल गांधी 15 मई को बीकानेर और 16 मई को जयपुर में पार्टी सांसदों, विधायकों, प्रदेश पदाधिकारियों, पंचायत राज एवं स्थानीय निकाय के निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं चुनाव में पराजित कांग्रेस उम्मीदवारों से सत्ता और संगठन के बारे में जानकारी लेंगे।
उन्होंने बताया कि राहुल गांधी बीकानेर में बीकानेर शहर, देहात ,हनुमानगढ़ ,श्रीगंगानगर ,सीकर ,चुरू ,झुंझुनूं ,नागौर ,जोधपुर शहर व देहात ,पाली ,सिरोही ,जालौर ,जैसलमेर ,बाड़मेर जिलों के पार्टी पदाधिकारियों, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारियों ,निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ,चुनाव में पराजित उम्मीदवारों एवं चुनिंदा कार्यकर्ताओं से पार्टी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 14, 2013, 14:44