राहुल गांधी भविष्य के नेता: प्रणब - Zee News हिंदी

राहुल गांधी भविष्य के नेता: प्रणब

नई दिल्ली: वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी को पार्टी के भविष्य के नेता के तौर पर पेश करेगी.

संवाददाताओं द्वारा यह पूछे जाने पर क्या कांग्रेस भविष्य के नेता के रूप में नया चेहरा पेश करने के भाजपा की पहल का अनुसरण करेगी, प्रणब ने कहा कि हम हमेशा से नए नेतृत्व का पक्ष में हैं.  राहुल गांधी हमारे भविष्य के नेता हैं. पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में अपने पैतृक निवास पर दुर्गा पूजा समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा क्या कर रही है, यह उसका आंतरिक मामला है.

पश्चिम बंगाल में माओवाद की समस्या का उल्लेख करते हुए प्रणब ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में भरोसा जताया.  वित्तमंत्री ने कहा कि वे ऐसी समस्याओं से निपटने में पूरी तरह से सक्षम हैं और केंद्र सरकार राज्य को सभी तरह की जरूरी मदद प्रदान करेगी.

वित्तमंत्री ने जोर दिया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार ने मजबूत नेतृत्व प्रदान किया है. पार्टी में मजबूत नेतृत्व सोनिया गांधी ने दिया है. पार्टी और सरकार के बीच सही समन्वय और तालमेल है.

First Published: Wednesday, October 5, 2011, 09:25

comments powered by Disqus