राहुल गांधी ही हैं कांग्रेस पार्टी में नंबर दो : रेणुका चौधरी

राहुल गांधी ही हैं कांग्रेस पार्टी में नंबर दो : रेणुका चौधरी

राहुल गांधी ही हैं कांग्रेस पार्टी में नंबर दो : रेणुका चौधरीनई दिल्ली : राहुल गांधी के लिए बड़ी भूमिका के बारे में औपचारिक घोषणा को लेकर जारी रहस्य के बीच कांग्रेस ने आज कहा कि इस मुद्दे पर किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। पार्टी प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने इस दलील को भी खारिज किया कि राहुल गांधी की पार्टी में नम्बर दो के रूप में प्रोन्नति कांग्रेस के अंदर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के वरिष्ठताक्रम पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है।

चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, क्या प्रधानमंत्री नम्बर दो हो सकते हैं। वह प्रधानमंत्री हैं। प्रधानमंत्री एक स्वतंत्र पद है। इसका पार्टी में नम्बर दो से कुछ लेना देना नहीं है। पार्टी में नम्बर दो के रूप में राहुल गांधी की घोषणा में हो रहे विलम्ब के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने कहा, मैं नहीं समझती कि किसी को भी किसी के अभिषेक करने की जरूरत है। वह पार्टी में पहले से ही नम्बर दो हैं। वह पार्टी में नम्बर दो के रूप में काम कर रहे हैं।

उन्होंने हालांकि इस सवाल का कोई सीधा जवाब नहीं दिया कि पार्टी में राहुल गांधी के पद में बदलाव के बारे कब घोषणा हो सकती है और कहा कि यह उचित समय पर होगा और इस बारे में किसी तरह की व्यग्रता की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि चीजें उस तरह नहीं होती जैसा मीडिया चाहता है। चौधरी ने कल की रैली में दिये गये राहुल गांधी के उस बयान का भी बचाव किया जिसमें उन्होंने भाजपा को याद दिलाया था कि करगिल युद्ध के समय कांग्रेस राजग सरकार के साथ खड़ी थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 5, 2012, 22:24

comments powered by Disqus