Last Updated: Sunday, February 26, 2012, 08:36
कानपुर : कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के रात बारह बजे प्रधानमंत्री बनने के बयान के बारे में सफाई देते हुये केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी देश और प्रदेश की सेवा करना चाहते हैं। उन्हें न तो प्रधानमंत्री और न ही मुख्यमंत्री का पद चाहिये। जहां तक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का सवाल है तो वह देश को अच्छे ढंग से चला रहे हैं और कांग्रेस पार्टी उनसे पूरी तरह संतुष्ट है । वह प्रधानमंत्री हैं और प्रधानमंत्री रहेंगे।
गौरतलब है कि कल वृदांवन में एक जनसभा में श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा था , ‘राहुल गांधी चाहें तो रात को 12 बजे प्रधानमंत्री बन सकते हैं लेकिन उन्हें इस पद का मोह नहीं है’। जायसवाल के इस बयान पर पूछा कि क्या कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल से खुश नहीं है जिसके चलते वह राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है।
इस पर उन्होंने कहा , ‘ऐसी कोई बात नहीं है आप लोग बयान का गलत मतलब निकाल लेते हैं । जिन विपरीत परिस्थितियों में मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री के रूप में देश को संभाला है वह काबिले तारीफ है और कांग्रेस पार्टी के साथ साथ पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा महासचिव राहुल गांधी उनके काम से पूरी तरह संतुष्ट हैं। वह प्रधानमंत्री रहेंगे।’
केन्द्रीय मंत्री और कानपुर के सांसद जायसवाल ने आज यहां विशेष बातचीत में कहा , ‘जहां तक राहुल गांधी का सवाल है तो वह उत्तर प्रदेश और देश की सेवा करना चाहते हैं । उन्हें प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री पद की कोई चाहत नहीं है और न ही वह कोई पद पाने के लिये देश और प्रदेश की सेवा कर रहे हैं।
उनसे पूछा गया कि क्या वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहेंगे , इस पर उन्होंने कहा कि यह राहुल गांधी के उपर निर्भर करता है कि वह कब कोई पद ग्रहण करें , वैसे जब भी वह कोई पद ग्रहण करना चाहेंगे उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी।
यह पूछे जाने पर कि अगर वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद भी कांग्रेस सत्ता में आती है तो क्या मनमोहन ही प्रधानमंत्री होंगे , इस पर उन्होंने कहा , ‘मैं नहीं जानता 2014 के लोकसभा चुनावों के बाद कौन प्रधानमंत्री बनेगा । लेकिन मैं इतना जानता हूं कि इस समय देश को मनमोहन सिंह बहुत बेहतर ढंग से चला रहे हैं और पार्टी नेताओं के साथ साथ पार्टी कार्यकर्ता तथा समूचा देश उनके कुशल प्रशासन से पूरी तरह संतुष्ट है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 27, 2012, 00:43